Tonk : खेत से बाइक पर लौटते समय कंटेनर की तेज रफ्तार ने छीनी मां-बेटे की जिन्दगी

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News। सदर थाना क्षेत्र में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे -52 पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 60 फीट घसीटकर ले जाने के बाद ड्राइवर कंटेनर लेकर भाग गया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों शव अस्पताल की मोर्चरी भिजवाए।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। मां-बेटे की मौत का पता चलने पर पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया।

थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि हादसे में मेहगांव सदर निवासी जंसी लाल गुर्जर की पत्नी रामकन्या गुर्जर (41) और उसके बेटे राजेन्द्र गुर्जर (21) की मौत हो गई। जंसी लाल का जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 के दूसरी ओर खेत है। खेत में वह अपनी भैंस रखता है।

रोज की तरह सुबह रामकन्या अपने बेटे राजेन्द्र के साथ बाइक से खेत पर गई। भैंसों का दूध निकालने के बाद चारा-पानी डालकर मां-बेटे सुबह करीब 6 बजे बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें चपेट में ले लिया।

कंटेनर बाइक समेत मां-बेटे को करीब 60 फीट दूर अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कंटेनर लेकर फरार हो गया। एक्सीडेंट का पता चलने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कंटेनर व ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।