Tonk : खाद्य सुरक्षा टीम को धमकाया, नहीं लेने दिया घी का नमूने ,थाने में दी रिपोर्ट

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk । चंदलाई गांव में बुधवार दोपहर 12 बजे नकली घी का नमूना लेने गई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की और धमकियां दी। आरोपियों ने टीम को घी के नमूने भी नहीं लेने दिए।

बाद में खाद्य निरीक्षक मदनलाल गुर्जर ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट टोंक के मौखिक व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश पर नकली घी बनाने वालों पर कार्रवाई करने चंदलाई गांव गए थे।

उनके साथ टीम में कमलेश कुमार व सत्यनारायण नामा भी थे। चंदलाई स्थित एक दुकान में नरसी यादव लोगों को घी बेच रहा था। निरीक्षक ने नरसी से खाद्य अनुज्ञा बिक्री प्रपत्र मांगा।

बाद में उसका पिता भी आ गया। दोनों ने पत्र नहीं होना बताया। कुछ देर बाद मौके पर तारण गांव निवासी हनुमान यादव, श्योजीलाल यादव व बजरंगलाल यादव आ गए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ अभद्रता की और नमूना नहीं लेने दिया।

साथ ही सहायक कर्मचारी कमलेश कुमार को जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर धमकी दी। इसकी सूचना मदनलाल ने एडीएम को दी।

एडीएम की निर्देश पर तहसीलदार रामपाल मीणा पुलिस को लेकर चंदलाई गांव पहुंचे और टीम को लेकर टोंक आ गए। बाद में मदनलाल गुर्जर ने सदर थाने में हनुमान यादव, श्योजीलाल यादव तथा बजरंगलाल यादव के खिलाफ राजकार्य में बाधा व धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.