
Tonk News । इनरव्हील क्लब के वर्ष 2020 -21 के लिए ऋचा सिंघल को अध्यक्ष चुना गया। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। इसके आलावा ममता गर्ग को सचिव, रिजवाना कलीम को कोषाध्यक्ष और सुमन गोगिया को आईएसओ चुना गया है। नयी कार्यकारिणी को क्लब की सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी।