
Tonk News / रोहित कुमार। टोंक के निवाई में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चंवरीया कॉम्पलेक्स के एक फर्नीचर के शोरूम (Furniture Showrooms) में भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही निवाई थाना पुलिस (Niwai Thana Police) व फायर ब्रिगेड (fire brigade) की दमकल मोके पर पहुँची और दमकल की मदद से भीषण आग पर काबू पाया। वही भीषण आग में लाखों रुपए का फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दरअसल निवाई गांधी पार्क (Niwai Gandhi Park) के पास चंवरीया कॉम्पलेक्स (Chanwaria Complex) के शुभ वर्ल्ड फर्नीचर (Shubh World Furniture) सोफे के शोरूम में आज शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई।
भीषण आग लगते ही मोके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और भीषण आग की सूचना निवाई थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही निवाई थानाधिकारी अजय कुमार व फायर ब्रिगेड की दमकल मोके पर पहुँची और दमकल की मदद से भीषण आग पर काबू पाया।
शुभ वर्ल्ड शोरूम के मालिक कुंदन ने बताया की अचानक शोरूम के पीछे धुंआ निकल रहा था और देखते ही देखते भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपए का फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया।