टोंक के क्वॉरेंटाइन सेंटर मे सभापति ने वितरित की अल्पाहार सामग्री

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News / रोशन शर्मा । डिप्टी सीएम सचिन पायलट(sachin pilot) की तरफ से टोंक में कोरोना महामारी के चलते उपजे हालातों में किसी भी आमजन को कोई परेशानी ना हो जिसको ध्यान में रखते क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों के लिये 1500 ड्राई अल्पहार किट(Dry snack kit) जिसमे नमकीन,मठरी,शकरपारे,खजूर है उपलब्ध कराये ।

जिनका रविवार को नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद(ali ahmed) व जिला परिषद टोंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर वितरित किये साथ ही वहां रहने वाले लोगों के हालचाल भी जाने।सभापति ने बताया कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अल्पाहार सामग्री भेजी है जिसमे रोजेदारों का भी विशेष ध्यान रखा है जिसमे रोजा इफ्तारी का सामान भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पायलट ने टोंक में चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चिकित्सा प्रशासन को तीन वेंटीलेटर उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों को दिए जाने के लिए 1750 ड्राई राशन पैकेट भी उपलब्ध करवाए हैं। क्वॉरेंटाइन किए लोगों के लिए तथा चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग की टीम के लिए छतरियां भी भेजी थी।

जिला परिषद टोंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में करीबन पांच सौ बीस लोग है जिनमें महिलाए,पुरुष व बच्चे शामिल है।जिनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.