Tonk News । टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय टोंक का निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने विद्यालय में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं की जानकारी ली तथा ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय के गणित शिक्षक अमित रॉय की कक्षा का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से ऑनलाइन सीधा संवाद कर उनके स्वास्थ्य तथा ऑनलाइन शिक्षण के बारे में उनके अनुभव जाने द्य इससे छात्र बहुत उत्साहित हुए द्य उन्होंने छात्रों को निरंतर ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए प्रेरित किया द्य प्राचार्य गोपाल मीना ने अवगत कराया कि केन्द्रीय विद्यलाय टोंक द्वारा कोरोना महामारी के चलते कक्षा 2 से 10 तक के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
विद्यालय के इस प्रयास तथा परिसर के हरित वातावरण को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की जिला कलेक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय टोंक के चराई ;युसूफपुराद्ध में निर्माणाधीन विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया। जहाँ विद्यालय के प्राचार्य एवं केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए द्य जिला कलेक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय टोंक के नवीन विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया ।