टोंक कांग्रेस का कोविड कंट्रोल रूम” स्थापित, कोविड परिजन 24 घंटे कर सकते है सम्पर्क, किसी भी सहायता के लिए तैयार

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। आलाकमान के निर्देशों के बाद टोंक कांग्रेस कमेटी ने कोरोना मरीजो के परिजनों की सहायता के लिए कोविड कंट्रोल रूम” स्थापित किया किया गया है। टोंक कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक सूची मोबाइल नम्बर सहित जारी की गई है, जिसने संपर्क कर कोई भी कोरोना मरीज के परिजन संपर्क कर सहायता की गुहार लगा सकते है।

जानकारी के अनुसार
राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के निर्देश पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा टोंक विधायक सचिन पायलट के अनुमति से टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता  जिला

स्तर पर “कोविड कंट्रोल रूम” स्थापित किया है। कोरोना पीड़ित परिजनों की मदद के लिए कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी 24X7 पर उपलब्ध रहेंगे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।