
पीपलू (ओपी शर्मा)।बरोनी थाना क्षेत्र जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगडा होने से एक व्यक्ति घायल हो गया ।बरोनी थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम डारडातुर्की मे जमीन विवाद को लेकर मोसीन पुत्र अखलाक अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी टोंक ,आरिफ पुत्र सफीर मोहम्मद उम्र 40वर्ष निवासी डारडातुर्की मे झगड़ा हो गया जिसमें मोसीन के सिर पर चोट आई जिसका इलाज करवाकर जांच शुरू की है।