टोंक जिले में सड़कों की मरम्मत पर व्यय होंगे साढ़े 35 करोड़ – सचिन पायलट 

liyaquat Ali
2 Min Read
File Photo Sachin Pilot

Tonk News । उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि टोंक जिले में करीब 99 किलोमीटर लम्बाई की 36 क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड-25 (आरआईडीएफ) योजना में करीब 35 करोड़ 47 लाख रुपये से विभिन्न मुख्य जिला सड़कों, अन्य जिला सड़कों तथा ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण कार्य करवाया जाएगा।

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बताया कि इस योजना के तहत टोंक विधानसभा क्षेत्र में करीब 14 किमी लम्बी 18 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 12 करोड़ 48 लाख रुपये, देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 16 किमी लम्बी 5 सड़कों के लिए 5 करोड़ 68 लाख रुपये, निवाई विधानसभा क्षेत्र में 50 किमी लम्बी 8 सड़कों के लिए 13 करोड़ तथा मालपुरा विधानसभा में 20 किमी लम्बी 5 सड़कों के लिए 4 करोड़ 27 लाख रुपये के कार्य करवाए जाएंगे।

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि प्रदेशभर में ग्रामीण सड़क तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत शीघ्रता से काम करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी राजस्थान में पिछले डेढ़ वर्षों में सड़क विकास के अभूतपूर्व और उल्लेखनीय काम हुए हैं।

टोंक विधानसभा क्षेत्र में सड़क नवीनीकरण के लिए 12.48 करोड़

टोंक विधानसभा क्षेत्र में 18 सड़कों के नवीनीकरण पर 12 करोड़ 48 लाख रुपये व्यय होंगे। स्वीकृति के अनुसार चराई से सोरण सड़क, टोंक से बम्बोर, सम्पर्क सड़क बोरड़ी, बम्बोर से खलीलपुरा पापड़ा, तारण से बीचपड़ी, सर्म्पक सड़क लवादर, अरनियामाल से निमोला, लाम्बा से सोनवा, मेहदवास से मालियों का झोंपड़ा, झालरा से काबरा, चिरोज-मण्डावर-ईसरदा सड़क, फरासिया से निमोला, हमीरपुर-खुहाड़ा-इंदोकिया सड़क, अलियारी से मण्डा, मालपुरा रोड से हमीरपुर तथा खरेड़ा से रघुनाथपुरा तक सड़कें दुरुस्त की जाएंगीं। इन स्वीकृत कार्यों के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों के गांव वाले भागों में सीमेंट-कंक्रीट की सड़कें बनवाई जाएंगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.