टोंक जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे शिविर

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk। टोंक जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (MukhyaMantri Chiranjeevi Yojana) का लाभ घर बैठे पात्र लोगों को देने के उद्देश्य से सभी उपखण्ड क्षेत्रों में ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) मुख्यालयों पर शिविरों (camps) का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 7 अप्रैल, बुधवार को पंचायत समिति टोंक (Panchayat Samiti Tonk) की ग्राम पंचायत चंदलाई, घास, बमोर, हरचंदेडा, छान, भरनी, सांखला, ताखोली, दाखियां, पालडा, डारडाहिन्द, मेहन्दवास, अरनियाकेदार, देवपुरा, सोरन, मण्डावर,देवली-भांची, बरोनी, हथोना, पराना, अरनियामाल, काबरा, लवादर एवं सोनवा में आयोजित किए जाऐगे।

इसी तरह पीपलू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डोडवाडी, चौगाई, पीपलू, नानेर, जवाली में, पंचायत समिति निवाई की ग्राम पंचायत सीन्दरा, खणदेवत, डागरथल, सीदडा, रजवास, पलेई, बनस्थली, पहाडी, खण्डवा, नटवाडा एवं बिडोली में शिविर आयोजित किए जाऐंगे।

योजना के तहत पंचायत समिति मालपुरा की ग्राम पंचायत लांबाहरिसिंह, लावा, मलिकपुर, मोरला, नगर, पचेवर एवं पारली में, पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायत चारनेट, रामसागर, गुराई, नगरफोर्ट,

 

बालून्दा, बडोली, कनवाडा, चन्दवाड, घाड, चांदसिंहपुरा, धुंआकला, टोकरावास एवं ख्वासपुरा में, पंचायत समिति उनियारा की ग्राम पंचायत खोहल्या, कुण्डेर, सुरेली, बनेठा, रूपपुरा, रूपवास, पलेई, कचरावता, बोसरिया, बीलासपुर, फुलेता, रानीपुरा, ढिकोलिया, मोहम्मदगढ, सूथडा, ककोड, श्योराजपुरा एवं गोठडा में शिविर आयोजित किए जाऐंगे।

News Topic : MukhyaMantri Chiranjeevi Yojana,camps,Gram Panchayat,Panchayat Samiti Tonk

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.