टोंक जिले में कोरोना का विस्फोट, 35 नए पॉज़िटव,मालपुरा के टोरडी में बैंक का पूरा स्टॉफ संक्रमित


Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है, 35 नए कोरोना पॉज़िटिव और मिले है, देवली में 10 और कोरोना पॉज़िटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।वही मालपुरा टोरडी में 6 कर्मचारियों सहित बैंक ऑफ बड़ौदा का पूरा स्टॉफ भी पॉज़िटिव आया है। ज़िले में संक्रमितों का आंकड़ा 632 पर पहुँच गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
टोंक जिले में कोरोना का विस्फोट, 35 नए पॉज़िटव,मालपुरा के टोरडी में बैंक का पूरा स्टॉफ संक्रमित

नए पॉज़िटिव में देवली उपखंड 11, टोंक 10, निवाई 8, टोरडी मालपुरा 6 पॉज़िटिव मिले है। पिछले 25 दिन में 360 नए पॉज़िटिव मील चुके है, जो पिछले चार माह से भी अधिक का आंकड़ा है। ज़िले में फिलहाल 152 कोरोना के एक्टिव केस है।