टोंक जिले में 45 नए पॉज़िटिव, एक्टिव केस 237 हुए

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk । (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले में आज कोरोना के 45 नए पॉज़िटिव आए सामने, सबसे ज़्यादा टोंक शहर में 28,

निवाई में 06, देवली 4, टोडारायसिंह 3, टोंक ग्रामीण 02, मालपुरा व उनियारा 1,1, पॉज़िटिव पॉज़िटिव मिले है। कुल 45 नए पॉज़िटिव मिलने के बाद अब एक्टिव केस 237 हो गए है।

अब तक शुरुआत से आंकड़ा देखे तो अब तक ज़िले में 4 हज़ार 1 सो 8 पॉज़िटिव मिल चुके है। होम इसिलेशन में 226 व हॉस्पिटल इसोलेशन में 11 केस है।

अब तक 87 हज़ार 568 सैम्पल्स की जांच हो चुकी है, अभी भी 787 की जांच पेंडिंग है। लगातार कोरोना

संक्रमितों के आंकड़े बढ़ने से लोगों की चिंताएं भी बढ़ने लगी है। आमजन से बार बार अपील की जा रही है कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।