टोंक जिले में 28 नए पॉज़िटव, आंकड़ा 900 सौ पार

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले में कोरोना का कहर नही थम रहा है, कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 900 सो के पार हो गया है। आज भी सुबह 10 बजे वाली रिपोर्ट में ज़िले में सीएमएचओ कार्यालय के एक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 28 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले है, इसके बाद कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 926 हो गया है।

नए पॉज़िटिव में सबसे अधिक टोंक शहर में 12, निवाई 6, टोडारायसिंह 3, दूनी 3, उनियारा 3, व एक देवली में पॉज़िटिव मिला है। वहीं दूसरी और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी दो लगभग दर्जन पर पहुँच गया है।

ज़िले में कोरोना संक्रमण रोकने के जिला प्रशासन के प्रयास पूरी तरह विफल होते जा रहे है। आमजन सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन करते दिखाई नही दे रहे है। ज़िला प्रशासन की और से कोई सटीक रणनीति भी बनती दिखाई नही दे रही है। कोरोना संक्रमित रोगी भगवान भरोसे ही है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.