Tonk : जिले के समस्त पंजीकृत मदरसो के निरीक्षण के लिए मदरसा निरीक्षण अभियान प्रारम्भ

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk । टोंक जिले के समस्तपंजीकृत मदरसों (Registered Madrasas) के निरीक्षण के लिए ’’मदरसा निरीक्षण अभियान’’ प्रारम्भ हो गया है। जिसके तहत समस्त पंजीकृत मदरसों का निरीक्षण किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (District Minority Welfare Officer) खुर्शीद अहमद ने बताया कि समस्त मदरसो के सदर, सचिव, मदरसा शिक्षा सहयोगियों को निर्देशित किया जाता हैं कि वह मदरसे का समस्त रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित कर निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड उपलब्ध नही करवाने एवं अनियमितताएं पाई जाने पर मदरसे के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर मदरसे को डी-रजिस्टर्ड (de-register) करने के लिए विभाग को लिख दिया जाएगा।

इसके साथ ही समस्त मदरसा के सदर, सचिव, मदरसा शिक्षा सहयोगी को निर्देशित किया जाता हैं कि प्रवेशोत्सव के दौरान वर्ष 2021-22 के लिए नामांकन बढाने का प्रयास करे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।