रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नही – सरोज बंसल

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News । विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जगदंबा रक्तदान ग्रुप, ग्राम पंचायत पालड़ा,टोंक के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में टोंक  जिला प्रमुख सरोज बंसल (Tonk Jila Prmukh Saroj Bansal)व बूंदी जिला प्रभारी(भाजपा) नरेश बंसल (Naresh Bansal)ने माँ जगदम्बा के चित्र के आगे दीप प्रदज्वलित करते माल्यर्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नही है।रक्तदान सामाजिक कार्य है l

आपको अपने जीवन मे जब भी अवसर मिले तब रक्तदान अवश्य ही करें l आपके द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है l ऐसे रक्तदान शिविर समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।ओर सभी रक्तदाताओं व जगदम्बा रक्तदान शिविर के आयोजकों का ह्रदय से आभर व्यक्त करती हूं।

और सभी को विश्व रक्तदान दिवस की हार्दिक बधाई दी। शिविर के आयोजकों द्वारा जिला प्रमुख व भाजपा नेता नरेश बसल ओर मौजूद अतिथियो का माल,साफा,शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज व नरेश बंसल ने रक्तदान कर रहे धारा सिंह,रकेश मीणा, आशाराम मीणा, राजेश पालड़ा,लोकेश मीणा, बलराम नयागांव,धर्मराज गुर्जर आदि रक्तदानदत्ताओ का माल्यर्पण कर रक्तदान प्रमाण पत्र व माता जगदम्बा का चित्र भेट किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 51 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य ममता चौधरी, लवेश मीणा, जिला प्रवक्ता भाजपा ओमप्रकाश गुप्ता,टोंक उपप्रधान रामकेश मीणा, पालड़ा ग्राम पंचायत सरपंच मौसमी देवी मीणा, उपसरपंच बजरंग राणा,पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर,शहर महामंत्री तरुण टिक्कीवाल,बंशी यादव मुंडिया,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष किरोड़ी लाल मीणा आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.