टोंक जिला प्रमुख नामांकन पेश, अब मतगणना पर नजर ,जिले की पंचायत समितिया निर्दलीयों के भरोसे  ,टोंक में संशय कौन होगा गांव का नेता

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । जिला परिषद में प्रमुख व पंचायत समिति में प्रधान के लिए नामांकन पेश कर दिए गए। अब मतगणना पर नजर है। जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा से सरोज बंसल तथा कांगे्रस से गलखू देवी ने नामांकन पेश किया है। इसमें भाजपा के पास 15 तथा कांग्रेस के पास 10 सीटें हैं। भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत होने से प्रमुख की प्रबल दावेदारी है। वहीं कांग्रेस टक्कर या जीत के लिए भाजपा में भीतरघात कर सकती है, लेकिन इसकी सम्भावनाएं कम ही नजर आ रही है। जातिगत आधार पर वैसे भीतरघात हो भी सकती है। इसी प्रकार टोंक पंचायत समिति में प्रधान के लिए कांग्रेस से सुनिता व भाजपा से कुसुम ने नामांकन पेश किया है। यहां निर्दलीय की जरूरत है। ऐसे ही जिले की कई पंचायत समितियों में प्रधान का चुनाव निर्दलीय करेंगे। ऐसे में बाड़ा बंदी जारी है। वहीं निर्दलीय व बागियों को समझाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2020 12 10 at 12.57.52 1

जिला परिषद में जिला प्रमुख प्रत्याशी

कांग्रेस – गलखू देवी
भाजपा- सरोज बंसल

टोंक पंचायत समिति से प्रत्याशी

कांग्रेस- सुनिता
भाजपा- कुसुम

निवाई पंचायत समिति से प्रत्याशी

भाजपा- रामअवतार लांगडी
कांग्रेस- प्रेम देवी
निर्दलीय- मुरलीधर मीणा

देवली पंचायत समिति से प्रत्याशी

भाजपा से बागी गणेश लाल ने कांग्रेस नामांकन भरा
भाजपा से बनवारीलाल ने नामांकन भरा

मालपुरा पंचायत समिति से प्रत्याशी

कांग्रेस – गोपाल गुर्जर
भाजपा- सक्राम चौपड़ा

टोडारायसिंह पंचायत समिति से प्रत्याशी

भाजपा – सीतादेवी
कांग्रेस- सदा कंवर

उनियारा पंचायत समिति से प्रत्याशी

भाजपा- फोरंती
कांग्रेस- फूला बाइ

पीपलू पंचायत समिति से प्रत्याशी

भाजपा- रतनीदेवी चंदेल
कांग्रसे से भाजपा की बागी दुर्गा देवी

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम