टोंक जिला प्रभारी मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने किया ध्वजारोहण

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News।टोंक जिले में 72 वां गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह में आयेाजित कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेषन को लेकर जागरूकता संदेष भी दिया गया। मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ0रघु शर्मा ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया।

मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड की टुकडियां मंच से सलामी देते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर ने राज्यपाल महोदय के संदेष का पठन किया। जिला प्रषासन की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 43 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

मुख्य समारोह में आजाद एकेडमी एवं ललित साहू-मोहित साहू गु्रप ने डांस ड्रामा एवं देष भक्ति गीत प्रस्तुत किए। अजीम प्रेमजी फाउण्डेषन कम्यूनिटी थेयटर के युवा कलाकारों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर इस महामारी से लडने के लिए मास्क की उपयोगिता एवं कोरोना वैक्सीनेषन की मेडिकल गाइडलाईन का पालन करने का संदेष दिया। योगा ड्रील के माध्यम से स्वस्थ शरीर की महत्ता को बताया गया। पुलिस कमाण्डो द्वारा आतंकवादियों द्वारा हाईजेक की गई बस में बैठे यात्रियों को सकुषल मुक्त कराने का सजीव प्रदर्षन किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्षन में प्रथम स्थान वन विभाग, द्वितीय स्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं तृतीय स्थान जिला परिषद की झांकी को दिया गया। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार एवं व्याख्याता कुसुम लता विजयवर्गीय ने किया।

मुख्य समारोह के आयोजन के दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर, सीईओ नवनीत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी नित्या के, नगर परिषद सभापति अली अहमद, पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र सिंह रावत सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरित उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम