Tonk : जिला कलक्टर द्वारा जागरूकता पोस्टर्स व पंपलेट का विमोचन

Firoz Usmani
2 Min Read
तहत जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा टीकाकरण जागरूकता संबंधित पोस्टर्स का विमोचन करती हुई

Tonk। एक्शन एड एसोसिएशन, जिला प्रशासन व नगर परिषद टोंक द्वारा संयुक्त रूप से टोंक जिले Tonk News में चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा टीकाकरण जागरूकता संबंधित पोस्टर्स का विमोचन किया।

टोंक  जिला कलक्टर चिन्मय गोपाल ने आमजन को कोरोना से बचाव के लिए सतर्क व सावधान रहकर एहतियाती उपायों को आत्मसात करने के लियें सामुदायिक जागरूकता को महत्वपूर्ण बताया एक्शन एड (ActionAid) द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर ज़िले में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि अभियान के तहत ज़िले के राजकीय कार्यालयों, अस्पताल परिसर, बस स्टैण्ड, ग्राम पंचायत, सार्वजनिक स्थलों, दुकानों व मकानों पर पोस्टर चस्पा करने के साथ-साथ पम्फ्लेटस का भी वितरण किया जाएगा।

एक्शन एड जिला समन्वयक ज़हीर आलम (Zaheer Alam) ने जानकारी दी की संस्था द्वारा फ्रंटलाइन वोरियर्स की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन को आवश्यक मेडिकल सामग्री एन 95 मास्क, फेस शील्ड, सेनीटाईज़र्स आदि उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा, उपखंड अधिकारी नित्या के, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ सौम्या झा, आरएएस अधिकारी आनंदीलाल वैष्णव, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी अशोक यादव, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास डॉ. धर्मवीर, एक्शन एड जिला समन्वयक ज़हीर आलम व वॉलिंयटर मोहम्मद आसिम उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।