टोंक जिला कलेक्टर ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर दिया जागरूकता का संदेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने मोबाईल पर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के द्वारा भी आम जन को जागरूकता का संदेश दिया

Tonk News । कोरोना महामारी से बचाव एवं विशेष जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को प्रातः सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम के तहत टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने मोबाईल पर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के द्वारा भी आम जन को जागरूकता का संदेश दिया।

जिला कलेक्टर ने अपनी सेल्फी को मैं सतर्क हूं के हैशटेग के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करने के साथ ही सभी को मास्क लगाकर सेल्फी लेने तथा मैं सतर्क हूं के हैशटेग के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर कोरोना से बचाव एवं जागरूकता का संदेश देने की बात कही।

उन्होंने आमजन से अधिकाधिक इस सेल्फी अभियान से जुडकर इस वैश्विक महामारी के प्रति सतर्क और जागरूकता का संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी तक पहुंचाने की अपील की। इस कार्यक्रम के तहत मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर ने भी अपनी सेल्फी विथ मास्क लेकर आम जन को सतर्क रहने का संदेश दिया। जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारी, बीडीओ, कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों ने भी सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम के तहत अपनी अपनी सेल्फी सेाशल मीडिया पर अपलोड कर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

कोरोना वॉरियर्स शपथ का आयोजन

कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार,30 जून को प्रातः 11 बजे सभी कार्यालयों में कोरोना बचाव के लिए कोरोना वॉरियर्स शपथ का आयोजन एवं जन सहायोग से मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम