टोंक जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी / जागरूकता रथ गांवो में जाकर किसानों को फसल बीमा की देंगे जानकारी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 6 जागरूकता रथों को टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल (Tonk District Collector Gaurav Agarwal) ने हरी झण्डी दिखाकर जिले की 8 तहसीलों के लिए रवाना किया।

उप निदेशक कृषि महेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह जागरूकता रथ गांवों में जाकर किसानो को उनके तहसील क्षेत्र में बीमा के लिए निर्धारित फसलों के बारें में जागरूक करेंगे। जिले के लिए एच.डी.एफ.सी. एर्गो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि. को मनोनीत किया गया है।

उप निदेशक कृषि ने बताया कि विभिन्न बैंको एवं सहकारी संस्थाओं द्वारा ऋणी कृषक 15 जुलाई 2020 तक या फसल बुवाई के एक माह के भीतर या जो भी कम हो फसल बीमा करवाकर इससे लाभांवित हो सकते है। गैर-ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा 15 जुलाई तक निकट के केन्द्रीय सहकारी बैंक,क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं एवं सी.एस.सी. के माध्यम से करा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान बीमा कम्पनी के द्वारा अधिकृत बीमा एजेन्ट/मध्यस्थी, प्राधिकृत प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल द्वारा बीमा करा सकेंगे। खरीफ 2020 से फसल बीमा को पूर्णतया स्वैच्छिक कर दिया गया है। ऋणी कृषक संबंधित बैंक में जाकर अन्तिम तिथि से 7 दिवस पूर्व अथवा 8 जूलाई तक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना नही भूले, घोषणा पत्र भर के प्रस्तुत नही करने पर बैंक द्वारा प्रीमियम राशि काट ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि टोंक तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, ज्वार व तहसील स्तर पर तिल, पीपलू तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, ज्वार, मूंग व तहसील स्तर पर मूंगफली, तिल, निवाई तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, मूंगफली, ज्वार व तहसील स्तर पर ग्वार, मूंग तिल, देवली तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, ज्वार व तहसील स्तर पर मक्का, मूंग, तिल फसलें बीमा के लिए संसूचित की गई है।

इसी प्रकार दूनी तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा उडद व तहसील स्तर पर ज्वार, मक्का, तिल, उनियारा तहसील में पटवार स्तर पर उडद व तहसील स्तर पर बाजरा, मालपुरा तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, ज्वार, मूंग व तहसील स्तर पर उडद, मूंगफली, ग्वार, मक्का, तिल, टोडारायसिंह तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, ज्वार, मूंग, तिल व तहसील स्तर पर मक्का फसलें बीमा के लिए संसूचित की गई है।

उन्होंने बताया कि कृषक संबंधित बैंको एवं सहकारी संस्थाओं से सम्पर्क कर फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते है तथा अपना सही आधार नम्बर संबंधित बैंक में प्रस्तुत करें। कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18002660700 है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम