टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल गुरूवार को अल सुबह 5 बजे खेतों में पहुंचे क्यों

liyaquat Ali
2 Min Read
टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल गुरूवार को अल सुबह 5 बजे टोडारायसिंह क्षेत्र के खेतों में पहुंचे

Tonk News । टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल (Tonk District Collector Gaurav Agarwal) गुरूवार को अल सुबह 5 बजे टोडारायसिंह क्षेत्र के खेतों में पहुंचे और टिड्डी नियंत्रण (Locust control) ऑपरेशन का मौका निरीक्षण किया। इस दौरान उपनिदेशक कृषि महेश शर्मा, सहायक निदेशक उद्यान डा.लक्ष्मण सिंह तथा टिड्डी नियंत्रण प्रभारी एवं कृषि अधिकारी डा.मुकेश कुमार जाट भी मौजूद थे।

टिड्डी
टिड्डी

टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कृषि विभाग द्वारा टिड्डी नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर टैªक्टर, अन्य वाहनों की उपलब्धता एवं पेस्टीसाइड पर्याप्त मात्रा में स्टोरेज रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि टिड्डियों पर रात्रि में नियंत्रण करना आसान है। इसलिए विभाग के कार्मिक रात्रि के समय मुस्तैदी से कार्य करें।

कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि गुरूवार को मध्य रात्रि से सुबह 9 बजे तक टोडारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र के रलावता, बस्सी, बगडी, गोलाहेडा आदि गांवो में टिड्डी नियंत्रण ऑपरेशन चलाया गया। टिड्डी नियंत्रण के लिए क्लोरोपायरिफॉस 50 प्रतिशत ईसी, लेमडासायहेलोथरिन 5 प्रतिशत ईसी, डेल्टामेथ्रीन 2.8 प्रतिशत ईसी यदि कीटनाशक रसायन तथा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, फायर ब्रिगेड एवं पानी के टैंकर आदि संसाधन काम में लिए गए।

टिड्डी नियंत्रण अभियान में सहायक निदेशक कृषि विस्तार मालपुरा नागरमल यादव, कृषि अधिकारी डॉ.किशन लाल जाट, एएओ जगदीश जाट, केदार शर्मा एवं टोडा-मालपुरा का फील्ड स्टॉफ मौजूद था।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.