टोंक ज़िले में पिछले 15 घंटों में कोरोना से 2 की मौत, ज़िले में 150 नए पॉज़िटिव और मिले

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले में कोरोना का सिलसिला नही थम रहा है, जहां बड़ी संख्या में कोरोना पॉज़िटिव मिल रहे है तो कोरोना से पिछले 15 घंटो में 2 और मौतें हुई है।

आज भी कोरोना के 150 पॉजिटव मिले है। इसमें सबसे अधिक टोंक शहर में 52, उनियारा 28, निवाई 22, मालपुरा 22, टोडारायसिंग 10, देवली 04, टोंक ग्रामीण 12 पॉजिटव आए।

ज़िले में कुल पॉज़िटिव 5 हज़ार 7सो 82 है। वहीं एक्टिव केस 15 सो 48 हो गए है। अस्पताल इसोलेशन वार्ड में 91 व होम इसोलेशन में 14 सो 57 है। राहत की बात है कि टोटल एक्टिव केस में से आज 67 लोग रिकवर हुए है, वही अब तक रिकवर का आंकड़ा 4 हज़ार 1 सो 95 है।

टोंक। वही दूसरी और टोंक ज़िले में मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है, पिछले 15 घंटे में ही कोरोना से एक महिला समेत दो ने दम तोड़ दिया है।ज़िले में अब मौतों का आंकड़ा 42 हो गया है। सोमवार सुबह भी कोरोना से एक महिला की टोंक के अस्पताल में मौत हो गई।

इससे पहले रविवार रात को भी एक पुरुष ने जयपुर में दम तोड़ा। हालांकि अभी दोनो मौतों की अधिकृत जानकारी सीएमएचओ ऑफिस नहीं पहुंची है। सीएमएचओ अशोक कुमार यादव ने बताया कि कोरोना से संक्रमित महिला की मौत होने की सूचना मिली है।

लेकिन अभी अधिकृत जानकारी नहीं आई है। ये दोनों कोरोना पॉजिटिव थे और इलाज के दौरान मौत हुई है।
अब कोरोना से मरने का सिलसिला भी बढ़ने लगा है।

बीती रात और सोमवार सुबह मरने वालों में एक जिला मुख्यालय स्थित डिपो क्षेत्र की महिला थी और दूसरा मृतक आवां कस्बे का रहने वाला था जिसे रविवार दोपहर को ही जयपुर रैफर किया था। उसकी वहां रविवार रात को ही मौत हो गई।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।