टोंक ज़िले में दो फायरिंग की घटनाओं से दहशत, गोली लगने से एक घायल, लुटेरे भागने में कामयाब

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। पिछले 24 घंटो के अंतराल टोंक ज़िले में हुई एक के बाद एक दो फायरिंग की घटनाओं ने पुलिस के हौश उड़ा दिए है। दोनों ही घटनाओं में लूट के इरादे से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। फायरिंग की घटना में एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं दूसरी और पुलिस की पोल भी खोल कर रख दी है।

पहली घटना

देर रात को जयपुर की तरफ से आई वर्ना कार में सवार चार बदमाशो ने झिलाई गांव सहित चार जगह हवाई फायर किए। कार में सवार चार बदमाश निवाई के झिलाई गांव में स्थित एस.आर.पेट्रोल पम्प पर हवाई फायर कर लूट का प्रयास किया। लेकिन सेल्समेन ने सूझबूझ दिखाई। वो नगदी सहित मौके से भाग गया जिससे लूटने से बच गया इस के बाद झिलाई बस स्टेण्ड पर भी हवाई फायर के लूट का प्रयास किया ।

दूसरी घटना

इसी तरह पीपलू उपखंड क्षेत्र के रानोली कठमाणा के बीच स्थित नागजी मोड बालाजी के यहां वैरना कार में सवार 3 अज्ञात जनों ने बाइक सवार दो जनों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक व्यक्ति के जांघ पर गोली लगने पर टोंक रैफर किया गया हैं।

थानाधिकारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि रानोली निवासी दिलीप पुत्र दुर्गालाल खटीक व चिरंजीलाल खटीक बाइक पर मालपुरा से आ रहे थे। वह मालपुरा से बैंक से रुपए निकाल कर लाए थे। जिनसे नागजी मोड के यहां अज्ञात व्यक्तियों ने रूकवाते हुए गाड़ी का सौदा करने की वार्ता की। इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे रुपए लूटने का प्रयास किया।

लेकिन बदमाश सफल नही हुए। इस पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर डिप्टी रामगोपाल बसवाल सहित थानाधिकारी रामअवतार चौधरी व पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं तुरंत उपखंड क्षेत्र सहित जिलेभर में नाकाबंदी करवाते हुए सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम