टोंक ज़िलाध्यक्ष गाता ने दिया इस्तीफा,पायलट गुट पर कार्रवाई के विरोध में कई कांग्रेसियों ने सौपे इस्तीफे

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से हटाने के विरोध में प्रदेशभर में इस्तीफे दिए जा रहे है, इसी क्रम में अब टोंक में भी ये सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी को जिला कांग्रेस टोंक के अध्यक्ष पद पर अपना त्याग पत्र भेजा है, साथ ही पायलट के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण गाता व प्रदेश कांग्रेस सदस्य सऊदी सहित कई कांग्रेसजनों ने भी अपने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इन्होंने दिए त्यागपत्र

जिसमें ब्लाक देहात अध्यक्ष टोंक रामसिंह मुकूल एडवोकेट, अलीगढ लईक अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया, पूर्व प्रधान अल्का बैरवा, तेेजराम रैगर, महासचिव सुनील बंसल, कैलाशी मीणा, शैलेन्द्र शर्मा, कजोड़ मीणा, मांगीलाल गुर्जर, सलीमुद्दीन खान, दीनदयाल सिंह, घनश्याम सरपंच, सम्पत महुआ युवा कंाग्रेस जिलाध्यक्ष, याकूब अली, इम्तियाज खान, करोड़ीलाल मीणा, रामलाल संडीला, रामदेव गुर्जर, फौजूराम मीणा, जिशान मुदस्सर, राहुल सैनी, रामदेव गुर्जर बालापुरा, देवीलाल बैरवा, राजेन्द्र मीणा, शंकर दादिया, नवीन त्रिपाठी, शैलेष गुर्जर, मदन गुर्जर, जहीर मेव, वासिद नूर, ओसाफ, चन्द्रवीर नरुका, हरिश राजोरा, मोहन लाल मीणा, सी.पी.श्रीवास्तव, जर्रार खान, रामवतार चौधरी, गोपाल गुर्जर, याकूब अली, रतनलाल, तेजप्रताप भंडारी, पोलूराम जाट, महेन्द्र सिंह, के.एल.हरसल, श्रीमती शीला शर्मा, रामस्वरुप जाट, पारस साहू मोंटी, हेमराज धाभाई, शकील मोहम्मद, गोपाल मालपुरा, कमलेश सैनी, अशोक, शाकिर खान, हुसैन डिग्गी, ब्रह्मप्रकाश निवाई आदि ने कांग्रेस के पदों से अपना त्याग पत्र दिया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.