टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कई ग्राम सभाओं में लिया भाग, कई समस्याओं को लेकर दिए उचित दिशा निर्देश

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन जिले में किया गया। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने ग्राम पंचायत सोरण, बमोर एवं हरचंदेडा में आयोजित ग्राम सभाओं में भाग लिया तथा पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

ग्राम सभा में उपस्थित जनसमूह से उनकी समस्याओं के बारे में जिला प्रमुख ने जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से उनकी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। ग्राम सभाओं में वार्ड मेंबरों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की।

बेरोजगार महिलाएं रोजगार की इच्छुक

ग्राम पंचायत सोरण, बमोर एवं हरचंददेडा में देखने में आया कि बेरोजगार महिलाएं रोजगार पूरक व्यवसाय करने की इच्छुक है, उन्होंने बताया कि रोजगार के लिए प्रशिक्षण तथा आर्थिक सहयोग के अभाव में वह कुछ नहीं कर पा रही है पा रही है।

इस पर जिला प्रमुख द्वारा मौके पर उपस्थित राजीविका के ग्राम पंचायत स्तर के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह महिलाओं की इच्छा अनुसार विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण दिलवाए तथा इनके लिए ऋण आदि का आवश्यक प्रबंध करें।

अधिकतर आंगनवाड़ी जीर्ण शीर्ण

ग्राम पंचायतों में ज्यादातर आंगनबाड़ी भवनों के जीर्ण शीर्ण होने की जानकारी मिली, जिनको नोट किया गया। उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि इन पंचायतों में तथा जिले की अन्य पंचायतों में जहां पर आंगनबाड़ी भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उनके प्रस्ताव बनाकर सक्षम स्तर से मरम्मत आदि का कार्य करवाया जावे।

ग्राम पंचायतों में शिक्षा, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला प्रमुख ने बताया कि ग्राम पंचायतों में प्राप्त शिकायतों/ समस्याओं को नोट कर संबंधित विभाग को भिजवाया जा रहा है। जिला प्रमुख के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल भी संपूर्ण दौरे में उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.