टोंक हाऊसिंग बोर्ड में एक विवाहिता ने की आत्महत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। पुरानी टोंक हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ससुराल के घर की तीसरी मंजिल पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पुरानी टोंक थाना प्रभारी ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नही हुआ है,पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड निवासी उमा कंवर ने आज अपने ही मकान की तीसरी मंजिल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पर पुरानी थानाधिकारी त्रिलोक सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मोके पर पहुंचे। और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस ने बताया की हाउसिंग बोर्ड में महिला के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी मोके पर जाकर महिला के शव को कब्जे में लिया है। मृतक महिला की शादी पांच साल पहले दीप सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड के साथ हुई थी।महिला के तीन बच्चे हैं। परिजनों को सूचित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों से जानकारी ली जा रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।