Tonk : हामिद अली बने चैम्पियन, मिला शतरंज के ‘बड़ेेेेेेेेे उस्ताद’ का खिताब, कलीम खां उप विजेता रहे

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। सोमवार को टोंक के 1077 वें स्थापना दिवस पर मदरलैण्ड एज्यूकेशन सोसायटी सैकंडरी स्कूल में जिला स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रमुख सरोज बंसल ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश सिंगोदिया ने की।

विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अनीता खींचड़, समाजसेवी हनुमान सिंह सोलंकी, समिति के अध्यक्ष सुजीत सिंहल, भाजपा नेता नरेश बंसल व शिक्षाविद गोरधन हिरोनी रहे।

प्रतियोगिता प्रभारी सुरेश बुन्देल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों (स्विस सिस्टम) के अनुरूप खेली गई सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता के चैम्पियन हामिद अली बने। उप विजेता कलीम खां रहे।

इस मौके पर हामिद अली को ‘शतरंज के बड़े उस्ताद’ का खिताब देकर गुलपोशी (माल्यार्पण) और दस्तारबन्दी (शानदार साफे द्वारा) की गई। इस अवसर पर एडवोकेट अब्दुल्ला मुजाहिद, अजीत सिंहल, नीलिमा सिंह आमेरा, कविता सिंहल,

डी. डी. गुप्ता, गोपाल नटराज, अल्ताफ हुसैन लक्की, रामबाबू तिवारी, डॉ. पंकज मंगल, अब्दुल मुताहिर, सैयद जाहिद हुसैन, भाविक जैन, रघु अग्रवाल, योगिता अग्रवाल, जैद मिर्जा कासमी, उमेस अहमद खान, नरेश बैरवा आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/