टोंक – गुर्जर समाज की एमबीसी आरक्षण को लेकर हुई बैठक

liyaquat Ali
2 Min Read
जिला गुर्जर समाज की एमबीसी आरक्षण को लेकर आयोजित बैठक के विरोध जताते हुए समाज बंधु।

Tonk News / Dainik reporter : टोंक जिला गुर्जर समाज(Tonk Gujjar Samaj) की एमबीसी आरक्षण (MBC Reservation) को लेकर बैठक जिला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला (Ramlal Gurjar Sandila) की अध्यक्षता में  आयोजन किया गया।

वीर गुर्जर महासभा (Veer Gujjar Mahasabha) के जिलाध्यक्ष कुलदीप महुआ ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एमबीसी में 5 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ गहलोत सरकार ने अन्य जातियों को जोडऩे का जो प्रयास किया जा रहा, उसका गुर्जर समाज विरोध करता है।

एमबीसी आरक्षण के छेड़छाड़ के विरोध में 22 नवंबर 2019 को जिला मुख्यालय पर डाक बंगले में इक_े होकर सुबह 12 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

जिला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला ने बैठक में सभी समाज बंधुओं से विनम्र अपील की कि अधिक से अधिक  संख्या में पधाकर 5 प्रतिशत आरक्षण को बचाएं। इस मौके पर वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर छात्र संगठन के अध्यक्ष धारासिंह सिंह फागणा पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष विनोद बोकन देवराज गुर्जर प्रदेश महामंत्री सुरेश हर सल गजब सिंह गुर्जर अजय गुर्जर मुकेश गुर्जर शंकर लाल गुर्जर सोरन भगवान गुर्जर चाड सीताराम सराधना मनराज गुर्जर सुरेश गुर्जर दलजीत सिंह गुर्जर राजेंद्र गुर्जर धनराज गुर्जर सांवरमल गुर्जर हनुमान गुर्जर सुनील गुर्जर पंकज आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.