Tonk : तारीख पे तारीख से मुक्ति जागरूकता से ही संभव – अय्यूब खान

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

टोंक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक की ओर से बुधवार को नालसा मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के नगर परिषद सभा भवन में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष  अय्यूब खान ने कहा कि नालसा ऐसी संस्था है, जो गरीब को न्याय दिलाने की कोशिश करती है।

उसका एक पूरा नेटवर्क है। यह ऐसी योजनाएं लाती है, जिससे गरीब को सस्ता, सुलभ और समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर यह कहते हैं कि आज अगर कोई मुकदमा करता है तो उसकी तीन पीढ़ियां उस मुकदमे में उलझी रहती हैं, लेकिन वे इस धारणा को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी, पैसे या कारोबारी लेनदेन के विवादों या समझौते योग्य अपराधों के निस्तारण में हमारी पूरी टीम, हमारे न्यायिक अधिकारी, हमारे प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी मामले का समझौते से फैसला होता है तो ऊपरी अदालतों में उसकी कोई अपील नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख से तभी मुक्ति मिल सकती है, जब हम जागरूक होंगे। इस जागरूकता के लिए हर तीन महीने में एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास वकील की सेवा उपलब्ध नहीं है तो उसकी मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर है।

न्यायाधीश धर्मेंद्र शर्मा (पारिवारिक न्यायालय) ने कहा कि संविधान के भाग चार में नीति निर्देशक सिद्धांतों का उल्लेख किया गया है, जो हमें इस बारे में जागरूक करते हैं कि हमारे प्रति सरकार के क्या कर्त्तव्य हैं। इन सिद्धांतों में संशोधन करते हुए 1992 में अनुच्छेद 39ए शामिल किया गया, जिसमें सभी के लिए मुफ्त विधिक सेवा का प्रावधान किया गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देशलदान ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

 शिविर में सरकार की योजनाओं के तहत लाभार्थियों को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना, आवासीय भूमि के पट्टों, तारबंदी योजना, स्ट्रीट वेंडर कार्ड, श्रवण यंत्र समेत अन्य कई योजनाओं के लाभों का वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा

प्राधिकरण की सचिव डॉ. रुबीना परवीन अंसारी ने अतिथियों और अन्य उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व अतिथियों ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर द्वीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गिरधर, पुलिस उप अधीक्षक (एससी/एसटी सेल) प्रदीप गोयल, एसीएम शिप्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त अनिता खींचड़, मुख्य विधिक सेवा प्रतिरक्षा अधिवक्ता रमेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/