Tonk : दो पक्षों में मारपीट, दो जनें घायल, एक जयपुर रैफर

Tonk: Fight between two sides, two people injured, one Jaipur referee

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।टोंक के कोतवाली थानान्तर्गत मोतीबाग रोड पर ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भीड़ गए,, दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद धारदार हथियारों से हमला कर दिया, हमले में दोनों ही पक्षों के दो लोग घायल हो गए, घायलों को सआदत अस्प्ताल पहुचाया गया,जानकारी के अनुसार जावेद मसूद व इकबाल के बीच किसी ज़मीन के पैसों को लेकर कहासुनी हो गई, देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, दोनों ही पक्षो ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है।

मारपीट में नजरबाग रोड निवासी जावेद मसूद व दूसरे पक्ष का गेस गोदाम के पीछे मोतीबाग रोड निवासी इकबाल घायल हो गए, घायलों को सआदत अस्प्ताल पहुचाया गया,जहां से इकबाल को जयपुर रैफर कर दिया गया है, दोनों पक्षों की और से कोतवाली थाना शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ज़मीनी विवाद

दोनों ही पक्षो के बीच किसी ज़मीन का विवाद है,जिसको लेकर एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के पास बात करने पंहुचा था, विवाद इतना बड़ा की दोनों ही पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमले की बात कही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।