
पीपलू (ओपी शर्मा)। उपखड क्षेत्र मे रवि की फसल का मूल्याकन व खसरा गिरदावरी नही होने से किसानों के चेहरे पर परेशानी के सलवट पडे हुंए है ।
सोहेला निवासी किसान बद्री लाल ,रामवतार सैन, पप्पू सैन रामकिशन गुजर्र ,राजू बैरवा ,कमरूदीन ने बताया की केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्रारा चलाई जा रही फसल बीमा लाभ हेतु फसल बीमा किया जाता है ।व ग्राम सहकारी समितियों द्रारा किसानों को खाद ,बीज आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्रारा सोसायटीयों के माध्यम से श्रण दिया जाता है ।
जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सके लेकिन ग्राम सोहेला सहकारी समिति द्वारा फसल बीमा नही किया गया जिससे कई किसान सोसायटी बीमा नही होने से प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभ से वंचित रहना पडेगा ।वही ग्राम हल्का पटवारी द्वारा खेतो पर जाकर खसरा गिरदावरी नही की जा रही है ।
जिससे ग्राम सोहेला मे सरकार द्वारा शितलहर ,बेमोसम हवा से खडी फसल आडी पडने आपदा से होने वाले नुकसान का फायदा से वंचित होना पड रहा है ।
किसान रामकिशन गुजर्र ने बताया की सोहेला ग्राम सहकारी समिति द्वारा फसल बीमा नहीं किया गया जिससे प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नही मिल रहा ।वहीं बैक जांच पडताल की जाऐ तो खंसरा नम्बर मे फसल क्या है व फसल दूसरी दिखा रखी है ।
जबकी बीमा कम्पनी नियम अनुसार किसान बीमा नही करवाना चाहता है तो उसे सपथ पत्र पर लिखकर देना होता है अन्यथा उसका स्वंत ही बीमा मान्य होता है ।
वही किसान खुशीराम गुर्जर ने बताया हल्का पटवारी द्वारा किसानो के खेतों पर जाकर खंसरा गिरदावरी 8दिन बाद भी नही की जा रही ,जिससे किसानों को समुचित न्याय लाभ नही मिल पा रहा है ।