टोंक। (फ़िरोज़ उस्मानी) जैसे जैसे गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है, वैसे वैसे ही शहर में पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके जलदाय विभाग अपनी आँखें मूंदे बैठा है। आये दिन जलदाय विभाग दुवारा शहर में पानी की सप्लाई की व्यवस्था में भी कोई सुधार नही आ रहा है। इसके चलते लोगों को दूर दूर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है, महिला पुरुष सहित मासूम बच्चे पीने के पानी की जुगत में लगे है। शहर में 48 घंटे में पेयजल सप्लाई की जाती है। वो भी पर्याप्त नही की जाती। इतना ही नही जब जलदाय विभाग दुवारा पीने के पानी की सप्लाई दी जाती है, तब रही सही कसर बिजली विभाग लाइट काट कर कर देता है।
Related Articles
दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला; वार्ता के बाद हुआ समझौता,भारी पुलिस जाप्ता रहा तैनात
लियाक़त अली टोंक जिले के टोडारायसिंह पुलिस थानान्तर्गत दलित किशोरी से सामृहिक दुष्कर्म के बाद जलाने की कोशिश करके गले में फंदा डाल करके शव को छप्पर में लगी लकडी से लटका दिये जाने के मामले में मुआवजा एवं आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना शुक्रवार की शाम को जिला […]
सभापति अली अहमद ने ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनों को खरीदने की दी स्वीकृति
Tonk। नगर परिषद सभापति अली अहमद ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिये ऑक्सीजन(oxygen concentrator) बनाने वाली नई मशीनों को खरीदने की स्वीकृति दी है। सभापति द्वारा एक नई पहल टोंक में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुये नगर परिषद द्वारा ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनो को खरीदा जाएगा ताकि लोगो का ईलाज जिला अस्पताल में […]
स्कूल के खेल मैदान में बजरी का अवैध स्टॉक
कस्बे में बजरी से ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण स्कूल के खेल मैदान में बजरी का अवैध स्टॉक निवाई (विनोद सांखला) । कस्बे में बजरी से ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। साथ ही वे बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर […]