टोंक : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया गया कोविड- 19 टीकाकरण में उत्र्कष्ट कार्य

Tonk: Excellent work in covid-19 vaccination done by Urban Primary Health Center Housing Board
हाउसिंग बोर्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श टीकाकरण केन्द के रूप में विकसित होने के साथ कार्य करती टीम।

टोंक। टोंक जिले में 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसके अन्तर्गत हाउसिंग बोर्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श टीकाकरण केन्द के रूप में विकसित किया गया। जिसमें प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों के लिए कोविड के टीके लगाना शुरू किए थे । इस केटेगरी का सफलतापूर्वक दोनों डोज समय पर लगाए गए । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक यादव ने बताया कि 1 मार्च 2021 से 60 वर्ष से अधिक आम नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया ।

चिकित्सा संस्थान पर साफ-सफाई और संस्थान पर कार्यरत कार्मिकों के स्नेह पूर्ण व्यवहार के कारण लोग शहर के कोने-कोने से आना शुरू हुए और उत्साह से वैक्सिनेषन करवाया, संस्थान पर कार्यरत स्टाफ ने अपनी सेवाएं 10-10 घंटे संस्थान पर जिम्मेदारी से दी, व नागरिकों को अविलंब टीके लगाए गये।

15 अगस्त व 26 जनवरी को चिकित्सा संस्थान के कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्रषासन द्वारा सम्मानित भी किया गया, आज चिकित्सा संस्थान ने 46000 से ज्यादा नागरिकों के कॉविड-19 टीकाकरण सफलतापूर्वक लगाए जा चुके है,ं चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अभिषेक छोराडिय़ा, पब्लिक हेल्थ मैनेजर मोहम्मद शरजील खान एवं कार्यरत एएनएम शबाना बी, कमलेश कुशवाहा, मीनाक्षी जैन, लक्ष्मी सैनी, शिमला चौधरी कंप्यूटर ऑपरेटर अक्षय जैन ने अपनी सेवाएं दी, जिनके कारण उक्त चिकित्सा संस्थान जिले में प्रथम स्थान पर रहा।