टोंक एसपी ओमप्रकाश ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read


Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)।स्वच्छता का संदेश देते हुए आज टोंक के 100 से अधिक विभिन्न शाखाओं के पुलिककर्मियों ने श्रमदान कर वृक्षरोपण किया। ज़िला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें ज़िला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। इस अभियान में कई पुलिककर्मियों ने भाग लिया। श्रमदान के साथ ही कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए।


पर्यावरण स्वच्छता अभियान के तहत ये कार्यक्रम रखा गया था। एसपी ओमप्रकाश ने इस मौके पर कहा कि कोविड 19 के चलते आमजन को संदेश के रूप में ये अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में व आसपास साफ सफाई का ध्यान दे। जिससे कि बीमारी से लड़ा जा सके। इस मौके पर एएसपी विपिन शर्मा, सीओ चंद्रसिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक एससी एसटी सेल टोंक राजेन्द्र सिंह रावत, हरिनारायण मीणा सहित विभिन्न शाखायों से पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम