टोंक एसीबी टीम की बड़ी कारवाई बरौनी थाने का चालक देवनारायण गुर्जर और दलाल पप्पू गुर्जर 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार…

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

TONK NEWS / रोहित कुमार। प्रदेश में भर्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमें लगातार घूसखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर घूसखोरों को सलाखों के पीछे पहुँचा रही है। टोंक में भी भर्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बरौनी थाने में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ।

बरौनी थाने के चालक देवनारायण गुर्जर और दलाल पप्पू गुर्जर को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कांस्टेबल चालक देवनारायण गुर्जर और दलाल पप्पू गुर्जर ने रिश्वत की राशि मासिक बंधी के तौर पर ले रहे थे।

दरअसल परिवादी रामकिशन गुर्जर ने भर्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक में शिकायत दी कि मेरे पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली है जो मेरे भतीजे दिलखुश के नाम है। दिनांक 7 मई को मेरा भतीजा घर के लिए बनास नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भर रहा था

तभी बरौनी थाने की गाड़ी को वहाँ आता देख ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर को घर लेकर आ गया। थोड़ी देर बाद बरौनी थाने की गाड़ी वहाँ से वापस चली गई। और हम ट्रैक्टर से ट्रॉली को छोड़कर घर ले गए।

इसके बाद श्योपुरी के पप्पू गुर्जर का फोन आया की उस दिन तीन ट्रैक्टर थे जिसे बरौनी थाने वाले छोड़ के आए हैं थाने वालों को 40 हजार रुपए देने है। प्रत्येक ट्रैक्टर ट्रॉली के 13 हजार रुपए के हिसाब से बरौनी थाने के चालक देवनारायण गुर्जर को देना है नही तो वह ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाकर थाने में बंद कर देगा।

परिवादी से बार-बार रिश्वत की मांग करने पर परिवादी ने टोंक एसीबी में शिकायत दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और शिकायत सही पाए जाने पर आज एसीबी टीम ने अपना जाल बिछाकर बरौनी थाने के चालक देवनारायण गुर्जर और दलाल पप्पू गुर्जर को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी टीम की कारवाई जारी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.