टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा (Tonk District Superintendent of Police Rajarshi Raj Verma) को गुरुवार शाम गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। इसके बाद उन्होंने कार्यग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि टोंक जिले में अधीक्षक के रूप में पहली पोस्टिंग है।

जिले के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं है। हर पुलिस उपाधीक्षक और थाने से जानकारी ली जाएगी। जिले में अपराध नियंत्रित है।

उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण तत्काल काबू पाने के लिए बीट प्रणाली पर और ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली के माध्यम से ही किसी भी अपराध पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सकता है। राजस्थान पुलिस का जो ध्येय है। इसके अनुरूप कार्य होंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/