जिला स्तरीय राजीव गांधी युवा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

टोक। राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम (त्ल्डच्) संचालन किया जा रहा है।

जिले को आवंटित राजीव गांधी युवा मित्रों का एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम कार्यालय सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग,टोंक में रखा गया। जिसमें जिले केे 42 इन्टनर्स उपस्थित हुए।

         आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग,टोंक के सहायक निदेशक रामफूल मीना ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कर सम्बोधन के तहत बताया कि राजीव गांधी युवा मित्र, आमजन को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने एवं अन्तिम छोर पर खड़े वंचित पात्र लाभार्थियों तक पहुचाने के उद्देष्य से रखा गया है।

 पंचायत समिति,टोंक के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार बंसीवाल ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। पंचायत समिति मालपुरा के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामजीलाल शर्मा ने समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, छात्रवृति की जानकारी दी।

पंचायत समिति निवाई की ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुमन जारवाल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सांख्यिकी निरीक्षक हंसराज चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी प्रदान की गई।

        राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा एक-एक कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इन्दिरा रसोई, मुख्यमंत्री वृद्धा पेन्षन, मुख्यमंत्री एकल नारी, मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन, पालनहार, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार, राजस्थान जन आधार, मुख्यमंत्री राजश्री, मुख्यमंत्री कन्यादान, किसान कलेवा, काली बाई भील मेधावी स्कूटी, देव नारायण छात्र स्कूटी,

खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री अनुप्रीति, श्रमिक शिक्षा एवं कौषल विकास, जननी सुरक्षा, उड़ान, गार्गी पुरस्कार, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में मंच पर आकर विस्तृत जानकारी दी गई।

फील्ड विजिट के सर्वश्रेष्ठ विडियो क्लिप, मोबाईल एप डाउनलोड, आमजन से जन संवाद पर विस्तार से चर्चा की गई। इन्टर्नस द्वारा गत माह मे किये गये कार्यों की समीक्षा एवं इन्टनर्स के द्वारा क्षेत्र कार्य के दौरान लाभान्वित कराये गये व्यक्तियों/लाभार्थियों की जानकारी के बारे में चर्चा की गई। राजीव गांधी युवा मित्र प्रशिक्षण समारोह में जिले के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.