टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक न्यूज। विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओम प्रकाश बैरवा एवं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने रविवार को मतगणना स्थल (राजकीय पी.जी. महाविद्यालय) बहीर रोड़ का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना के लिए कमरों को व्यवस्थाओं को जांचा एवं सभी कक्षों में रंग-रोगन, बिजली, जनरेटर एवं सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान उन्होंने चारों विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, काउंटिंग रूम तथा मीडिया रूम, ऑब्जर्वर रूम विभिन्न काउंटर स्थल, मतदान दलों के प्रशिक्षण दलों के लिए टेंट, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) डॉ. सूरज सिंह नेगी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, प्राचार्य लोकेश शर्मा, तहसीलदार रामधन गुर्जर, जिला परिवहन अधिकारी संपत वर्मा, मास्टर ट्रेनर विमल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/