Tonk News। टोंक जिले के नवनियुक्त टोंक जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ( dr. omprakash Bairwa ) ने गुरुवार को जिला कलेक्टर टोंक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण से पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया।
डॉ. ओमप्रकाश बैरवा खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट एवं निदेशालय आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव पद के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने अधिकारियों से जिले की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर राहत पहुंचाई जाएगी।
इसके साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांति एवं स्वतंत्र रूप से संपादित कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा एवं एसीईओ मुरारी लाल शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।