किशोरी सशक्तिकरण हेतु, टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की नई पहल: कॅरियर गाइडेंस कम मोटिवेशन सेशन एवं स्कॉलरशिप जागरूकता कार्यक्रम आज

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उनका उचित मार्गदर्शन हो। दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को आगे किस क्षेत्र में करियर बनाना है और करियर बनाने में सरकारी व कारपोरेट की कौन कौन सी छात्रवृत्तियां सहायक हो सकती हैं।

इस विषय में नि:शुल्क करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के लिए निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा। दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल कैसे हो इसके लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के मार्गदर्शन में महिला अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग व स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर किशोरी सशक्तिकरण हेतु सकारात्मक पहल करते हुए करियर गाइडेंस कम मोटिवेशन व स्कालरशिप जागरूकता कार्यक्र शुरू किया है।

जिसके अन्तर्गत प्रथम कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एक्शनएड व तरक्क़ी आई फाउण्डेशन के सहयोग से 8 अगस्त को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कृषि ओडिटोरियम में किया जायेगा। जहीर आलम ने बताया िक  कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों की दसवीं व बारहवीं में अध्ययनरत् 500 से अधिक छात्रायें भाग लेगी साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति से पॉच अध्यापकों व पॉच अध्यापिकायें भी कार्यक्रम में करियर काउसलिंग की बारीकियों को समझ मास्टर ट्रेनर बन गांव स्तर पर विद्यार्थियों का करियर मार्गदर्शन करेगीं।

जबकि 8 अगस्त को ही दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए इसी कार्यक्रम का आयोजन तरक्क़ी आई फाउण्डेशन द्वारा राज टॉकीज में किया जायेगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.