टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने लिया यूनानी मेडिकल कॉलेज के बालिका छात्रावास और राजकीय नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्यों का जायजा

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को तहसील टोंक के ग्राम चराई में राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) द्वारा निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज के बालिका छात्रावास और राजकीय नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया।

उन्होंने छात्रावास के मैप का अवलोकन किया। साथ ही भवन के हर कमरे में जाकर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।

Unani Medical College and Government Nursing College
जिला कलेक्टर ने आरएसआरडीसी के अभियंताओं को फर्श की लेवलिंग समान रखने तथा कार्य की क्वालिटी में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित मंडे मीटिंग में आरएसआरडीसी द्वारा जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेकर आएं,ताकि कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा सके।

निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नितेश कुमार जैन, यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद इरशाद खान भी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/