टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने नए साल के प्रथम दिन किया राजीविका महिलाओं को  प्रोत्साहित

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Tonk News।टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल(Tonk District Collector Chinmayi Gopal)के निर्देशन में वर्ष 2021 में राजीविका टोंक की महिला समूह को मशरूम व ब्रोकली खेती से जोड़कर महिला उद्यमी बनाने की दिशा में सशक्त पहल की गई थी ।

Tonk District Collector Chinmayi Gopal

नए साल के प्रथम दिन जिला कलेक्टर ने राजीविका समूह की महिलाओं को मशरूम व ब्रोकली खेती में और प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Tonk District Collector Chinmayi Gopal
जिला कलेक्टर ने शनिवार को पंचायत समिति निवाई की ग्राम पंचायत मुड़िया, गुंसी, झिलाई, सिंदरा में पहुंचकर मशरूम में ब्रोकली खेती में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने राजीविका समूह की महिला सुनीता, प्रेम देवी, आशा देवी, मंजू देवी एवं भगवती देवी से बात कर खेती में प्रगति की स्थिति को जाना एवं उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने एवं ब्रोकली व मशरूम खेती कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डीपी सिंह, आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामप्रसाद मीणा एवं राजीविका के डीपीएम मुकेश चावला भी मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.