टोंक ।जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर शनिवार को जिले के 80 जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के लगभग 240 आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्मिकों की उपस्थिति, शौचालय, पेयजल उपलब्धता, विद्युत कनेक्शन की स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद बच्चों का उपस्थिति पंजिका से मिलान किया तथा पूरक पोषाहार के वितरण एवं गुणवत्ता को भी परखा। पोषाहार भंडारण की रिकॉर्ड के अनुसार मात्रा व उपलब्धता जांची। बच्चों की सीखने की स्थिति, वजन, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण आदि का भी परीक्षण किया।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022