Tonk :लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्याओं को लेकर टोंक कांग्रेस का प्रदर्शन,

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। योगी तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी, प्रियंका गांधी को रिहा करों के नारों से आज ज़िला कलक्ट्रेट गूंज उठा। यूपी के लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों की हत्याएं व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने से नाराज़ टोंक कांग्रेस ज़िला कमेटी ने विरोध जताया।

ज़िला कलेक्ट्रेट में टोंक कांग्रेस प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी के नेतृत्व में जिलेभर के कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया।

लखीमपुर किसान नरसंहार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग का राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में बताया कि यूपी में जंगलराज चल रहा है, प्रदर्शन कर रहे किसानों को षडयंत्रपूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया। इसके विरोध में जब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया।

इतना ही नही इनको हिरासत में भी लिया गया। कांग्रेसियों ने मांग की है कि यूपी के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा बरखास्त कर उनके बेटे को गिरफ्तार किया जाए।

इस मौके पर टोंक ज़िला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी, निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण चोधरी गाता, युवा नेता हँसराज चोधरी गाता, कांग्रेस पार्षद सुनील बंसल, अहसान बाबा, अब्दुल ख़ालिक़,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैय्यद मेहमूद शाह, सुरेंद्र रैगर, इम्तियाज खान (पव्वा), जर्रार खान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।