
Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। योगी तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी, प्रियंका गांधी को रिहा करों के नारों से आज ज़िला कलक्ट्रेट गूंज उठा। यूपी के लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों की हत्याएं व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने से नाराज़ टोंक कांग्रेस ज़िला कमेटी ने विरोध जताया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ज़िला कलेक्ट्रेट में टोंक कांग्रेस प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी के नेतृत्व में जिलेभर के कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया।
लखीमपुर किसान नरसंहार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग का राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में बताया कि यूपी में जंगलराज चल रहा है, प्रदर्शन कर रहे किसानों को षडयंत्रपूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया। इसके विरोध में जब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया।
इतना ही नही इनको हिरासत में भी लिया गया। कांग्रेसियों ने मांग की है कि यूपी के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा बरखास्त कर उनके बेटे को गिरफ्तार किया जाए।
इस मौके पर टोंक ज़िला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी, निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण चोधरी गाता, युवा नेता हँसराज चोधरी गाता, कांग्रेस पार्षद सुनील बंसल, अहसान बाबा, अब्दुल ख़ालिक़,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैय्यद मेहमूद शाह, सुरेंद्र रैगर, इम्तियाज खान (पव्वा), जर्रार खान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।