Tonk News। आमजन राजकीय कार्यालयों में अपने कार्य के लिए परेशान नहीं हो एवं उन्हें कार्यालयों में बेहतर सुविधाओं के साथ उनका कार्य समय पर हो, इसे लेकर जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा संवेदनशील है। इसी को लेकर जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय की न्याय, संस्थापन, विधि एवं विकास शाखा सहित नगर परिषद कार्यालय, सआदत अस्पताल और मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) का निरीक्षण किया।
#टोंक नव नियुक्त जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने आज नगर परिषद ,सआदत अस्पताल, जनाना अस्पताल और कृषि विभाग का औचक निरीक्षण किया अन्य विभागों का निरीक्षण कर कमियों को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।जिला कलेक्टर के साथ एसडीओ कपिल शर्मा व अन्य विभागों केअधिकारी मौजूद रहे। pic.twitter.com/TkQwWpChL3
— Dainik Reporters (@dainikreporters) October 6, 2023
जिला कलेक्टर ने सआदत अस्पताल और मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) के निरीक्षण के दौरान वार्डों में जाकर रोगियों से मिल रहे उपचार की जानकारी ली एवं डॉक्टरों व चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष दो रोगियों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत उपचार करने की गुहार लगाई।
इस पर उन्होंने पीएमओ से रोगियों का उपचार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में निशुल्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमओं डॉ. बीएल मीणा को महिला चिकित्सालय में लगी लिफ्ट को सही कराने, सिक्युरिटी गार्ड लगाने, ओपीडी काउंटर बढ़ाने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में बुकिंग बढ़ाने एवं रोगियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सालयों की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थों पर संतोष व्यक्त किया।
इसी प्रकार जिला कलेक्टर ने नगर परिषद कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण सहित पट्टों के पेंडिंग प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही, अनुपयोगी सामान की नीलामी करने के लिए कहा। उन्होंने आयुक्त ममता नागर को शहर की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।