कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को 77 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किये

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News। एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) (Action Aid Association India) के ज़ोनल को ऑर्डिनेटर जहीर आलम (Zaheer Alam) ने टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल (Tonk Collector Chinmayi Gopal) से भेंट की एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) और गिव इंडिया की तरफ से 77 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (77 Oxygen Concentrator) टोंक प्रशासन के माध्यम से चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग (Medical, Health and Family Welfare Department) को उपलब्ध कराये।

टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल (Tonk Collector Chinmayi Gopal) ने एक्शन एड द्वारा गिव इंडिया के सहयोग से टोंक जिले को 77 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलव्ध कराने के लियें धन्यवाद देते हुए कार्य की सराहना की साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आकर आमजन के प्रति अपना कर्तव्य एवं जिम्मेदारी निभाई उन सभी के कार्यों को सराहा।

इस संबंध में एक्शनएड जोनल कोऑर्डिनेटर जहीर आलम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोविड महामारी की तीसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए एवं ऑक्सीजन की कमी से किसी बच्चे और नवजात शिशु की मृत्यु न हो इसको ध्यान में रखते ही एक्शन एड एसोसिऐशन (इंडिया) द्वारा टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गिव इंडिया की तरफ से उपलब्ध कराये गये हैं.

इनमें से 43 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 लीटर व 34 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर वाले हैं। इन सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सआदत अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी तक पहुंचाया जायेगा।

आगे उन्होंने बताया कि एक्शन एड एसोसिऐशन (इंडिया) द्वारा गिव इंडिया के सहयोग से टोंक ज़िले के साथ-साथ ही बूंदी ज़िले में 30, अजमेर जिले में 14, दौसा में 15 व भरतपुर में 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराये जायेंगे।

ये सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर टोंक में आ चुके हैं और यही से अन्य जिलों में भिजवाए जायेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, उपखंड अधिकारी, टोंक नित्या के व आर एस अधिकारी नवनीत कुमार उपस्थिति रहे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।