
Tonk News । निजी शिक्षण संस्था संघ टोंक की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांगों का निस्तारण करने को कहा है। इसमें बताया कि राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए 15 सितम्बर 2018 को जारी आदेश की पालना कराई जाए।
पंचाग शिविर 2018 में मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा निदेशक के आदेश की पालना कराई जाए। प्रवेश व टीसी आदि अन्य कार्य के लिए राजकीय विद्यालयों के लिए शाला दर्पण(Shala Darpan) एवं गैर राजकीय विद्यालयों के लिए पीएसपी पोर्टल(PSP PORTEL) बना हुआ है,
लेकिन राजकीय शाला दर्पण सालभर खुलता और गैर राजकीय पीएसपी पोर्टल नहीं खुलता है।
ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शब्बीर नागौरी, सुरेश विजयवर्गीय, सलीम खान, राजीव पाल, शंकरलाल, गोविन्द शर्मा, सुरेश, विवेक काला आदि मौजूद थे।