टोंक : भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ पर निकाली गई कलश यात्रा।

टोंक। औंकार सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को सनातन यात्रा 13 वें पड़ाव के अंतर्गत टोंक में भाई संतोष सागर के श्री मुख से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ राम कृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान भजनलाल सैनी ने साप्तनिक भागवत जी व कलश पूजन किया। महिलाओं ने कलश धारण कर राम कृष्ण मंदिर चन्दनचौक से अग्रवाल धर्मशाला पहुंची जहां पर कथा वाचक पूज्य संत भाई संतोष सागर महाराज ने उनका स्वागत किया रास्ते मे विभिन्न मार्गो पर टोंक के भक्तों द्वारा महिलाओं का पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया।

उसके बाद दोपहर में 1 बजे कथा का प्रारंभ हुआ नगर के सभी गणमान्य लोगों ने एवं महिलाओं ने कथा सुनने के लिए बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। प्रथम दिवस की कथा में भाई संतोष सागर जी महाराज ने भागवत महात्म्य सुनाया, गोकर्ण उपाख्यान, भक्ति उसके पुत्रों की कथा सुनाई, उन्होंने बताया राष्ट्र के युवाओं सनातन धर्म व संस्कृति से जोडऩे संस्कारित करने के लिए वे राजस्थान के 33 जिलों की यात्रा कर रहे है जिसमे नित्य यज्ञ श्री मद भगवत साथ व स्कूलों में प्रेरणादाई प्रवचन व निशुल्क गीता प्रदान करने का संकल्प है ।

इस मौके पर महन्त सुरेश दुबे,सुनील बंसल, मणिकांत गर्ग, बाबूलाल शर्मा, रोहित कुमावत, पंडित पवन सागर, विष्णु पारीक , बृज बिहारी शर्मा, एडवोकेट महेश भारद्वाज,मोहन उस्ताद,गोपाल सोनी, मदनलाल, शिव प्रल्हाद शर्मा, शंकर शर्मा,अजय शर्मा, गणेश शर्मा, गोपी किशन शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा,राजभंवर सैनी, शैलेन्द्र गर्ग,सुरेशपारीक,कमलेशकुमावत,मिथलेश गर्ग,रामकिशनकाहल्या,सीता सैनी,मीना सागर, संध्या भारद्वाज, हर्षिता कुमावत,रेखा सेनी, मल्लो सेनी आदि सैकड़ों सनातन प्रेमी कलश यात्रा में साथ चल रहे थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/