टोंक । जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित जिला मुख्यालय पर उस वक्त हडक़म्प मच गया, जब यह खबर आग की तरह फैली कि बनास पुल टूट गया है। तत्काल अधिकारियों एवं सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे और तब राहत की सांस ली, जब पता चला कि यह जिला प्रशासन की मॉकड्रील थी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह जिला मुख्यालय पर यह खबर आग की तरह तेजी फेल गई कि बनास पुल टूट गया है, जिससे हडक़म्प मच गया। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम परशुराम धानका, एसडीएम गिरधर, एएसपी सुभाष चन्द्र मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, शहर कोतवाल जितेन्द्रसिंह, थानाधिकारी राजेन्द्र खंडेलवाल सहित कई अधिकारी, पुलिस जवान, एनडीआरएफ अीम सहित शहर के जागरुक लोग मौके पर पहुंच गए और मौके पर हालात जाने और सच्चाई जानने के लिए मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
सबने जब राहत की सांस ली, तब पता चला कि यह जिला प्रशासन की मॉकड्रील थी। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से मॉकड्रील होती है, जिससे पता चलता है कि कौन अधिकारी कितना चौकन्ना है और कौन लापरवाह है और शहर की जनता का कितनी सजग है।
टोंक भाजपा द्वारा तिरंगा मोटरसाइकिल रैली 9 को
टोंक। भाजपा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मना रही है, आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत भाजपा द्वारा तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन 9 अगस्त को किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने बताया कि तिरंगा मोटरसाइकिल रैली 9 अगस्त मंगलवार को रखी गयी हैं।
तिरंगा मोटरसाइकिल रैली भूतेश्वर महादेव मंदिर से रुई पेच मैदान तक रखी गयी है। भाजपा महामंत्री व तिरंगा अभियान प्रभारी प्रभु बाडोलिया ने बताया कि मोटरसाइकिल तिरंगा रैली के लिये संयोजक नीलिमा आमेरा व सह संयोजक मनीष सिसोदिया एवम कमलेश धाकड़ को बनाया गया है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022