टोंक बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड से चली गोली, बड़ा हादसा टला

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के पुरानी टोंक थानान्तर्गत पुराने बस स्टैंड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड से गोली चलने की सूचना पर शहर में हड़कम्प मच गया, गोली चलने से कुछ लोगों के छर्रे भी लगने की बात कही जा रही है, हालांकि पुलिस व बेंककर्मी किसी के भी हताहत होने की बात नकार रही है। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुरानी टोंक थाना पुलिस व टोंक डिप्टी पहुचे।

पुलिस ने जांच पड़ताल की है, वही दूसरी और पूरे मामले में बैंक के मुख्य अधिकारी का कहना है कि बैंक का गार्ड रतन चौधरी बंदूक लोड कर रहा था, अचानक उससे गलती से ट्रिगर दब गया।

जिससे गोली चल गई। बंदूक से निकली गोली सीधे बैंक की छत पर एक लकड़ी के बॉक्स पर लगी है, हालांकि गोली लगने से किसी के घायल होने की भी अभी सूचना नही है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे पूरी घटना की जानकारी मिलेगी। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा के ये नोडल ब्रांच है, यहां सभी ब्रांच का केश ले जाया जाता है, और इस केश को जयपुर भेजा जाता है, इसके लिए निगरानी के लिए दो गार्ड लगे है, केश ले जाने वाली गाड़ी के साथ ये गार्ड जाते है, इसके चलते वो सुबह ही अपनी बंदूक को लोड करते है, और शाम को बैंक का समय समाप्त होने पर अनलोड कर के रख देते है।

सुबह जब बैंक गार्ड रतन चौधरी अपनी बंदूक लोड कर रहा था, तब गलती से ये हादसा हो गया। बैंक गार्ड की एक छोटी सी गलती बैंक में मौजूद कस्टमर पर जान पर भारी पड़ गया। हालांकि इस हादसे में कोई इतनी बड़ी जान व माल की हानि नही हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।